वह बीएसएफ के 144 नंबर बटालियन में कांस्टेबल है. आरोप है कि वह गाईघाटा मोड़ पर सोमवार दोपहर एक विवाहिता को बुलाया. इसके बाद उसे गाईघाटा के एक लॉज में ले गया. वहां उसने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने गाईघाटा थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता गाईघाटा के बनबेड़िया की रहनेवाली है.
इस संबंध में बनगांव के एसडीपीओ अनिल कुमार राय ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीएसएफ जवान और मामले में शामिल लॉज मालिक प्रद्युत नाथ को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को मंगलवार को बसीरहाट कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने दोनों को पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.