वह रघुनाथ चटर्जी स्ट्रीट का रहनेवाला था. इस घटना में बाइक चालक दीपांकर दास (30) व अन्य बाइक सवार अनिंद शंकर मजूमदार (40) को भी काफी चोट आयी है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सभी लोग मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. अमहर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सुकिया स्ट्रीट में तेज रफ्तार ओला कार एक बाइक से टकरा गयी. इस बाइक पर चालक समेत तीन लग सवार थे. सभी बिना हेलमेट के थे. इसके कारण दुर्घटना में तीनों को गंभीर चोट आयी. एक के शरीर से काफी ज्यादा खून बहने के कारण अस्पताल ले जाने के समय ही उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस ने ओला कार को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.