23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दुर्गापूजा कमेटियों को मिला श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान

कोलकाता. प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान 2016 से शुक्रवार को 15 पूजा कमेटियों को सम्मानित किया गया. एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान सम्मारोह में पूजा कमेटियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए चेंबर के अध्यक्ष हेमंत बांगड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल की […]

कोलकाता. प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान 2016 से शुक्रवार को 15 पूजा कमेटियों को सम्मानित किया गया. एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान सम्मारोह में पूजा कमेटियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए चेंबर के अध्यक्ष हेमंत बांगड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल की दुर्गापूजा की भव्यता को देखने के लिए देश-विदेश से लोग कोलकाता आते हैं. हम सब जानते हैं कि जिस श्रद्धा से पुरोहित मां का अह्वान करते हैं, उतनी ही श्रद्धा से पूजा कमेटियां और मूर्तिकार पंडाल और प्रतिमा का निर्माण करते हैं.

श्री बांगड़ ने प्रभात खबर के पूजा कमेटियों को सम्मानित करने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पूजा कमेटियों का उत्साह और बढ़ेगा. इस दौरान सिलवन प्लाइ के चेयरमैन जय प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रभात खबर कोलकाता और हावड़ा की बड़ी ही नहीं, छोटी पूजा कमेटियों को भी सम्मानित करता है. इससे हर श्रेणी की पूजा कमेटियों को प्रोत्साहन मिलता है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रभात खबर, कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्रा ने कहा कि कोलकाता-हावड़ा और उपनगरीय इलाकों की 15 पूजा कमेटियों को सम्मानित कर प्रभात खबर खुद भी सम्मानित हुआ है. सैकड़ों पूजा कमेटियों में से 15 पूजा कमेटियों को प्रतिमा, पंडाल, थीम, साज-सज्जा, लाइटिंग, इको फ्रेंडली, इनोवेशन और वेस्ट ओवर ऑल कैटेगरी में चुनना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य रहा.

समारोह में मुख्यरूप से पार्षद विजय उपाध्याय, नेत्रदान महादान के रवि विष्णु चौमाल, प्रभात खबर कोलकाता के यूनिट हेड राकेश सिन्हा, डीजीएम पिनाकी गुप्ता, प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर के साथ प्रभात खबर की टीम मौजूद रही. अतिथियों ने सभी पूजा कमेटियों को शील्ड प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन और अंत में धन्यवाद ज्ञापन नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव महावीर प्रसाद रावत ने किया.

सम्मानित होनेवाली पूजा कमेटियों के नाम

श्रेणी पंडाल का नाम

बेस्ट प्रतिमा त्रिधारा अकालबोधन (रेस्ट ऑफ कोलकाता), दमदम पार्क तरुण दल पूजा कमेटी (नार्थ कोलकाता)

बेस्ट थीम बेहला बुरोशिवतल्ला जनकल्याण संघ (रेस्ट ऑफ कोलकाता), दमदम पार्क तरुण संघ पूजा कमेटी (नार्थ कोलकाता)

बेस्ट पंडाल बेलियाघाटा 33 पल्ली दुर्गापूजा (नार्थ कोलकाता), कुम्हारटोली पार्क सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी (नार्थ कोलकाता)

बेस्ट डेकोरेशन अग्रदूत क्लब सलकिया (हावड़ा), जोधपुर पार्क 95 पल्ली (रेस्ट ऑफ कोलकाता)

बेस्ट लाइटिंग बरिशा सार्वजनिन दुर्गोत्सव (रेस्ट ऑफ कोलकाता), चलताबगान लोहापट्टी दुर्गोत्सव कमेटी (नार्थ कोलकाता)

इको फ्रेंडली भवानीपुर 75 पल्ली दुर्गापूजा कमेटी (रेस्ट ऑफ कोलकाता), सलकिया साधारण दुर्गापूजा कमेटी (हावड़ा)

बेस्ट ओवर ऑल सुरुचि संघ (रेस्ट ऑफ कोलकाता), मोहम्मद अली पार्क सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी (सेंट्रल कोलकाता)

बेस्ट इनोवेशन अहिरीटोला सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति (नार्थ कोलकाता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें