बताया जाता है कि लक्ष्मी सुबह छह बजे एंपायर जूट मिल में काम करने जा रही थीं. घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और चालक को बुरी तरह पीटा. पुलिस ने उसे मुक्त करा कर बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में भरती कराया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लक्ष्मी सुबह जूट मिल में काम करने के लिए साइकिल से जा रही थी, तभी एक इंडिका कार ने अनियांत्रित होकर उसे और सोमनाथ को धक्का मार दिया. दोनों को गंभीर अवस्था में बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.