!!अजय विद्यार्थी!!
कोलकाता : कोलकाता स्थिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़्डे को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कप मच गयी है. हवाई अड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है तथा जोरदार तलाशी चलायी जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 1.20 बजे लैंडलाइन से फोन कर धमकी दी गयी थी कि हवाई अड्डे में बम है. यह फोन गुवाहाटी से किया गया था.
आज सुबह फिर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में फोन कर धमकी दी गयी कि हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में बम रखा है. उसके बाद से हवाई अडडे की सुरक्षा के लिए तैनात सीआइएसएफ व विधाननगर थाना पुलिस ने बम की तलाशी शुरू की है. स्नीफर डॉग की मदद से तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.