19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जमीन यूं खाली छोड़नेवालों की खैर नहीं

कोलकाता. महानगर में फैले डेंगू के तांडव के बीच अब एक अनजान संक्रमण ने दस्तक देकर प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इस अनजान वायरस के वाहक कीटाणु का नाम माइट है. इससे होने वाली बीमारी को स्क्रब टाइफस के रूप में जाना जाता है. माइट एक ऐसा कीट है जो गंदगी व झाड़ियों में […]

कोलकाता. महानगर में फैले डेंगू के तांडव के बीच अब एक अनजान संक्रमण ने दस्तक देकर प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इस अनजान वायरस के वाहक कीटाणु का नाम माइट है. इससे होने वाली बीमारी को स्क्रब टाइफस के रूप में जाना जाता है. माइट एक ऐसा कीट है जो गंदगी व झाड़ियों में पनपता है. महानगर में कई ऐसी जमीन खाली पड़ी हैं, जहां देखरेख के अभाव में गंदगी व झाड़ियों का विस्तार हो गया है. स्क्रब टाइफस नामक बीमारी को गंभीरता से लेेते केएमसी जमीन के उन मालिकों पर कार्रवाई करने का मूड बना चुका है, जिन्होंने अपनी जमीन यूं ही खाली छोड़ रखी है, जहां गंदगी व झाड़ियों का विस्तार हो रहा है.
चिकित्सकों के अनुसार, पहाड़ी व तराई अंचलों में आम तौर पर माइट पाया जाता है, जिसके कारण ऐसे अंचलों में रहनेवाले लोग उक्त संक्रमण की चपेट में आते हैं. यह संक्रमण आम तौर पर शिशुओं को शिकार बनाता है. अब इस बीमारी का पहला मामला महानगर में देखा गया है. इस घटना से कोलकाता नगर निगम सकते में हैं. ऐसे में इस संक्रमण से निगम के डॉक्टरों को जागरूक करने व इससे ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए बुधवार निगम के एक सेमिनार का आयोजन किया गया.स्क्रब टाइफस रोग के विशेषज्ञ व इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के पेडियाट्रिक मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ डॉ प्रभास प्रसून गिरी ने सेमिनार को संबोधित किया. सेमिनार में निगम के 200 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.
यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दी.
उन्होंने बताया कि पूर्व व पश्चिम महानगर में कई ऐसी निजी खाली जमीन है, जहां जंगल झाड़ी व गंदगी फैली हुई है. इस वजह से यहां न केवल स्क्रब टाइफस, बल्कि डें‍गू व मलेरिया मच्छर पनप सकता है. इन खाली जमीनों की साफ सफाई के लिए अब निगम की ओर से अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत इन खाली पड़ी जमीन के मालिकों को नोटिस दिया जायेगा. पहले दो बार दिये गये नोटिस का उत्तर नहीं देने पर तीसरे बार नोटिस भेज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अतिन घोष ने बताया निगम द्वारा पहले ऐसे जमीन मालिकों की पहचान की जायेगी. इनकी पहचान करने के बाद कर अदा करने के दौरान दिये गये पता पर मालिकों के खिलाफ नोटिस भेजा जायेगा. जरूरत पड़ने पर निगम की धारा 496 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
महानगर में स्क्रब टाइफस का पहला मामला 32 नंबर वार्ड में देखा गया है. इससे ग्रसित बच्ची की चिकित्सा महानगर के पार्क सर्कस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड के डॉ प्रभास प्रसून गिरी के नेतृत्व में चल रही है. इस घटना के बाद निगम अपने चिकित्सकों को इस बीमारी के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिए उक्त सेमिनार को आयोजित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें