मध्यमग्राम कांड में राज्य सरकार की भूमिका के खिलाफ लगातार बढ़ रहा है जनाक्रोश
आसनसोल : नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति ने रविवार की शाम को गिरजा मोड़ के निकट डॉ बीआर अंबेदकर की प्रतिमा के पास मोमबत्ती जला कर मध्यमग्राम कांड की मृतका को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के संयोजक संजय राय ने कहा कि मध्यमग्राम कांड राज्य के लिए काफी शर्मनाक घटना है.
इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये, कम है.
उन्होंने कहा कि इस कांड की सीबीआइ जांच हो. साथ ही कांड की जांच करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि पुलिस जांच प्रक्रिया में लापरवाही बरती है. उन्होंने राज्य में महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोवस्त उठाने की मांग सरकार से की.
साथ ही अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो, ताकि अपराध पर अंकुश लगे. मौके पर समिति के संस्थापक व संरक्षक नंद बिहारी यादव, केंद्रीय सचिव प्रताप सिंह, शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष शाहिद परवेज, लाल बाबू प्रसाद, मोहम्मद सज्जद, संतोष कुमार, संजय चौरसिया, सुरेश रजक आदि मौजूद थे.