कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में होनेवाले छात्र संघ चुनाव में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद हिस्सा नहीं लेगी. इसकी जानकारी तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष शंकु देव पंडा ने दी. उन्होंने कहा : छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्र के वितरण के दौरान झड़प के कारण राज्य की शिक्षा स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं.
इसी वजह से 31 जनवरी को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में होनेवाले छात्र संघ चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया गया है. एसएफआइ की ओर से लगातार आरोप लग रहे हैं कि कॉलेजों में हो रही हिंसा की वजह तृणमूल छात्र परिषद है.