कोलकाता: मध्यमग्राम कांड की शिकार किशोरी के पिता ने हाइकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को दिये निर्देश का पक्ष लेते हुए कहा है कि वह न्याय चाहते हैं. जब तक वह जिंदा हैं न्याय के लिए लड़ेंगे.
बेटी को खो चुके हैं. उन्हें बिहार जाने के लिए धमकी दी गयी. रुपये का प्रलोभन दिया गया. बेटी के हत्यारों को सजा दिलाये बगैर उन्होंने चैन से नहीं बैठने की बात कही.
ध्यान रहे कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि कि वह उस याचिका पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे जिसमें गत अक्तूबर में मध्यमग्राम में 16 वर्षीया लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और कथित हत्या की सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. साथ ही मृतका के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराये.