कोलकाता: बस मालिकों के किराया बढ़ाने की मांग पर विचार करने के लिए शनिवार को मंत्री समूह की बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन राज्य सरकार ने यह बैठक सोमवार तक के लिए टाल दिया है. अब किराया बढ़ाने को लेकर मंत्री समूह की बैठक सोमवार को होगी.
यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने दी. उन्होंने बताया कि बस किराया बढ़ाने के लिए बस मालिकों की मांग को उन्होंने मुख्यमंत्री व मंत्री समूह के बीच रख दिया है, अब सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जायेगा.
हालांकि इस बैठक के पहले ही कई प्रकार की अटकलें उठ रही हैं. राज्य के पूर्व उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी भी इस मंत्री समूह में शामिल थे, लेकिन उनसे उद्योग मंत्रलय छीनने के बाद बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर असमंजस है.