कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर 2.45 के करीब घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा दमकल मंत्री जावेद खान, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी भी वहां पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उधर, केंद्र ने घटनास्थल के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना कर दी हैं. ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे काफी निराशाजनक बताया. राज्य सरकार के तरफ से उन्होंने इस घटना में मृतक को पांच लाख व जख्मी लोगों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.
वहीं इस घटना में सेना के तीन सौ जवानों को भी राहत व बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर उतारा गया है. इसके अलावा पहले से ही सीआरपीएफ के 157 बटालियन के जवान व एनडीआरएफ के जवान वहां पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं.