9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन: चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी नयना ने परचा भरा, नयना के पास “46,616 नकद

कोलकाता: चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय के पास नकद मात्र 46,616 रुपये हैं, जबकि उनके पति व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के पास नकद 72,837 रुपये हैं. सोमवार को श्रीमती बंद्योपाध्याय ने जेसप बिल्डिंग में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामा में श्रीमती बंद्योपाध्याय ने यह खुलासा […]

कोलकाता: चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय के पास नकद मात्र 46,616 रुपये हैं, जबकि उनके पति व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के पास नकद 72,837 रुपये हैं. सोमवार को श्रीमती बंद्योपाध्याय ने जेसप बिल्डिंग में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामा में श्रीमती बंद्योपाध्याय ने यह खुलासा किया है.
दायर हलफनामा में श्रीमती बंद्योपाध्याय ने खुलासा किया है कि उनके पास मारुति 800 हैं, जिसे 2004 में खरीदा गया था. मारुति 800 को 2004 में 80 हजार रुपये में खरीदा गया था तथा जिसकी वर्तमान बाजार कीमत 5.190 रुपये हैं, जबकि उनके पति सुदीप बंद्योपाध्याय के पास मारुति एसएक्स-4 तथा टोयोटा फॉर्च्यून है.

इन्हें क्रमश: 8,67,559 रुपये व 26,40,801 रुपये में खरीदी गयी थी. श्रीमती बंद्योपाध्याय के पास कुल चल संपत्ति 41,02,925 रुपये की है, जबकि सुदीप बंद्योपाध्याय के पास कुल चल संपत्ति 1,04,76,528 रुपये है. श्रीमती बंद्योपाध्याय व श्री बंद्योपाध्याय के पास कोई कृषि जमीन नहीं है, जबकि श्रीमती बंद्योपाध्याय के पास सोनारपुर में तीन गैर कृषि जमीन है. यह क्रमश: 4,320 वर्ग फीट, 3,600 वर्ग फीट तथा 960 वर्ग फीट की है. इनकी वर्तमान बाजार कीमत क्रमश: 22,10,000, 13,40,000 तथा 6,80,000 रुपये हैं. नयना बंद्योपाध्याय व सुदीप बंद्योपाध्याय की संयुक्त अचल संपत्ति के रूप में बोसपुकुर प्रांतिक, कोलकाता में 1100 वर्ग फीट का फ्लैट है. इसकी वर्तमान बाजार की कीमत 28,50,000 रुपये है. वर्तमान बाजार दर के अनुसार श्रीमती बंद्योपाध्याय की कुल अचल संपत्ति 70,80,000 रुपये तथा सुदीप बंद्योपाध्याय की कुल अचल संपत्ति 28,50,000 रुपये की है.

नयना बंद्योपाध्याय ने भरा नामाकंन
45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस जय हिंदू वाहिनी के तत्वावधान में सोमवार को ब्रेबन रोड से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस तृणमूल काग्रेंस के नेता सुरेश पांडे के नेतृत्व में विभिन्न मार्गों से होता हुआ निर्वाचन कार्यालय (जैसप विलिंग) पहुंचा. यहां पर चौरंगी विधानसभा केंद्र से तृणमूल काग्रेंस की प्रत्याशी नयना बंद्योपाध्या ने नामाकंन दाखिल किया. इस मौके पर जय हिन्दू वाहिनी के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा, राजदेव सिंह, संजय सिंह, हरिनारायण शुक्ला, दुर्गेश वर्मा आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें