8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू की कालाबाजारी रोकने के लिए तत्पर सीएम

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्चस्तरीय टास्क फोर्स व इंफोर्समेंट विभाग को जरूरी सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित रखने की हिदायत दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने नवान्न में टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ एक बैठक की. बैठक की समाप्ति के बाद टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि जल्द ही […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्चस्तरीय टास्क फोर्स व इंफोर्समेंट विभाग को जरूरी सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित रखने की हिदायत दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने नवान्न में टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ एक बैठक की. बैठक की समाप्ति के बाद टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि जल्द ही चुनाव की तारीख का एलान हो जायेगा. उसके साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनावी गतिविधियों में जी-जान से कूद पड़ते हैं.
कालाबाजारी इस मौके का फायदा उठा कर चीजों की कीमत बढ़ा कर उल्टा-सीधा मुनाफा लूटते हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह हिदायत दी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान सब्जियों, आलू व अन्य जरूरी सामग्रियों की कीमत नियंत्रण में रहे आैर कोई इस मौके का अनूचित लाभ न उठा पाये. हाल के दिनों में आलू की कीमत में दोगुणा इजाफा देखने को मिला है.
हालांकि प्रत्येक वर्ष इस समय बाजार में नया आलू आने के कारण आलू की कीमत कम हो जाती है. इस अवसर पर आलू की कीमत 5-7 रुपये के बीच रहती है, पर वर्तमान में आलू की कीमत 12 रुपये प्रति किलाे पहुंच चुकी है. चंद्रमुखी व ज्योति आलू तो 15 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जब अभी यह हाल है तो बरसात के दिनों में आलू की कीमत कहां पहुंच जायेगी.
इसका अनुमान सहज ही लगायाा जा सकता है. आलू की ऊंची कीमत कहीं चुनाव में भारी न पड़ जाये. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स व इंफोर्समेंट विभाग को आलू की कीमत को नियंत्रण में रखने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने इनफोर्समेंट विभाग को भी बाजार पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स एवं इनफोर्समेंट विभाग को सब्जियों इत्यादि की कीमत पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री को निर्देश दिया है कि वह इस बात का ख्याल रखें कि किसानों को मिलने वाली बिजली में किसी तरह की कटौती न हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें