8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू कांड पर विधानसभा में बहस का प्रस्ताव खारिज

।। अजय विद्यार्थी।। कोलकाता. राज्य सरकार ने जेएनयू कांड व यादवुपर विश्वविद्यालय मामले पर विधानसभा में प्रस्ताव पेश कर बहस करने का प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सोमवार को विधानसभा में 25 फरवरी के बजट सत्र के पहले विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में राज्य के संसदीय मंत्री […]

।। अजय विद्यार्थी।।

कोलकाता. राज्य सरकार ने जेएनयू कांड व यादवुपर विश्वविद्यालय मामले पर विधानसभा में प्रस्ताव पेश कर बहस करने का प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सोमवार को विधानसभा में 25 फरवरी के बजट सत्र के पहले विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में राज्य के संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, मेयर शोभन चटर्जी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय, विपक्ष के नेता डॉ. सूर्यकांत मिश्रा, अनीसुर रहमान, एसयूसीआइ के विधायक तरुणकांति नस्कर, कांग्रेस के विधायक असीत मित्रा, भाजपा के विधायक शमिक भट्टाचार्य सहित अन्य शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक असीत मित्रा ने कहा कि उन लोगों ने जेएनयू कांड पर विधानसभा में गैर सरकारी प्रस्ताव लाकर बहस कराने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
एसयूसीअाइ के विधायक तरुणकांति नस्कर ने कहा कि जेएनयू कांड के परिपेक्ष्य में यादवपुर विश्वविद्यालय हुए विरोध प्रदर्शन पर एक राजनीतिक दल के नेता ने जन पिटाई की बात कही थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाये, लेकिन सरकार ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जबकि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि बजट पर बहस के दौरान वे इस मुद्दे को उठायें,लेकिन अलग से कोई बहस नहीं होगी. श्री बनर्जी ने कहा कि बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा होती है, लेकिन औपचारिक रूप से कोई प्रस्ताव पेश करने की बात नहीं कही गयी है.
अन्य राज्यों की तुलना में विधानसभा में हुआ बेहतर काम : अध्यक्ष
विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल विधानसभा में बेहतर कार्य हुआ है. बहस का स्तर बेहतर रहा है, हालांकि विधानसभा में उत्तेजना, तनाव व बहस होना लाजिमी है, लेकिन पहले की तुलना में यह विधानसभा का कार्यकाल संतोषप्रद रहा है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सत्तारूढ़ दल या विरोधी दल को नहीं देकर वरन सभा के सदस्यों का है. उन्होंने कहा कि हाल में सेक्रेटी के सम्मेलन में पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है.
अभिभाषण व लेखानुदान पर बहस के अल्प समय अवधि पर विवाद
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी 25 फरवरी को अपह्रान दो बजे अभिभाषण देंगे. इसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. उस दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा व अंत में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. 26 फरवरी सुबह 10 बजे से ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. भोजनावकाश के पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी तथा अपराह्न तीन बजे वित्त मंत्री अमित मित्रा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए लेखानुदान पेश करेंगे. 27 फरवरी को लेखानुदान पर बहस होगी तथा शहरी विकास विभाग के एक अध्यादेश को विधेयक के रूप में पेश किया जायेगा. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जायेगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव के विवाद पर श्री बनर्जी ने कहा कि 27 फरवरी, 1987 व 2 मार्च, 1987 को भी राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव हुआ था. विधानसभा में परंपरा के अनुसार काम होता है. इसमें कुछ गलत नहीं है. पहले भी ऐसा हुआ था. विधानसभा का कार्यकाल अल्प होने के संबंध में श्री बनर्जी ने कहा कि चुनाव के बाद नयी सरकार बनेगी. उसके बाद सभी विभागों के बजट पर विस्तारपूर्वक चर्चा होंगे.

25 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र
कोलकाता. राज्य विधानसभा का अल्पकालीन बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि 25 फरवरी को दोपहर दो बजे राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. 26 फरवरी को अपराह्न तीन बजे लेखानुदान पेश किया जायेगा. 27 फरवरी को लेखानुदान पर बहस और एक विधेयक पारित होगा. इसी दिन विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जायेगी.गौरतलब है कि अप्रैल-मई में राज्य विधानसभा का चुनाव संभावित है. चुनाव से पहले विधानसभा का यह आखिरी सत्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें