19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा: मुख्यमंत्री ने अपने चार साल के कार्यकाल की गिनायी उपलब्धियां, कहा 68 लाख युवाआें को मिली नौकरी

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष में 68 लाख युवाआें को नौकरी मिली है. इसके अलावा आइटीआइ एवं पोलिटेक्निक कॉलेजों में प्रत्येक वर्ष छह लाख युवाआें को प्रशिक्षित भी किया जायेगा. स्कूल छोड़ देने वालों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आरंभ की जा […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष में 68 लाख युवाआें को नौकरी मिली है. इसके अलावा आइटीआइ एवं पोलिटेक्निक कॉलेजों में प्रत्येक वर्ष छह लाख युवाआें को प्रशिक्षित भी किया जायेगा. स्कूल छोड़ देने वालों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आरंभ की जा रही योजना उत्कर्ष बांग्ला के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्ष में कम से कम 30 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का हम लोगों ने लक्ष्य निर्धारित किया है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि पिछले चार वर्ष में राज्य कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 15 लाख लड़कों व लड़कियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 10 लाख को सुरक्षित नौकरी भी मिल गयी.
हमारा अगला लक्ष्य कम से कम 75 प्रतिशत छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट आरंभ करने का है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में एक आइटीआइ एवं प्रत्येक सब-डिवीजन में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जायेगा. नये आइटीआइ का संचालन उद्योग जगत के लोग करेंगे. जिनका चयन एक टेंडर प्रक्रिया के द्वारा किया जायेगा.

वे प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों को नौकरी भी उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में नये हॉस्टल तैयार करने पर उनकी सरकार ने 35 करोड़ रुपये खर्च किया है. राज्य में फिलहाल 250 आइटीआइ एवं 186 पोलिटेक्निक कॉलेज हैं, जिनकी सीटों को 25 हजार से बढ़ा कर 75 हजार कर दिया गया है. उद्योग जगत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए एग्रिकल्चर स्किल कौंसिल ऑफ इंडिया एवं कनफडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (क्रेडाइ) के साथ समझौते भी किये गये हैं. नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि क्रेडाइ की सहायता से निर्माण क्षेत्र में 30 हजार लोगों को नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी.


सुश्री बनर्जी ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट में सहायता के लिए जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालयों एवं बड़े व छोटे उद्योगों से बात की जायेगी. वहीं रोजगार बैंक में अब व्यवसायिक रोजगार को भी जोड़ा जायेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमेटी यूनिवर्सिटी के कोलकाता कैंपस का उदघाटन एवं आैद्योगिक परियोजनाआें के लिए ऑनलाइन सिंगल-विंडो क्लियरेंस सिस्टम पोर्टल का विमोचन भी किया. इस अवसर पर राज्य सरकार की आेर से राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर हुई कौशल प्रतियोगिताआें के 533 विजेताआें को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं नकद इनाम प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें