कोलकाता : विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक विधानसभा पहुंची. वहां पहुंचते ही उन्होंने अपना भाषण देना शुरू किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अभी खाद्य संकट है.
इसके लिए सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार है. केंद्र की कांग्रेस सरकार हर एक चीज को लेकर राजनीति करती है, चाहे वह जमीन हो, उस पर खेती करने वाले किसान हो या खेतों से उपजने वाले अनाज. लोगों को खाद्य सुरक्षा का हवाला देकर उससे पहले देश में कृत्रिम रूप से खाद्य संकट पैदा कर दिया गया है.
यहां के लोगों को महंगाई की आर्थिक मार ङोलने को मजबूर किया जा रहा है. राज्य में बढ़ती महंगाई के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां की विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार के साथ मिल कर इसे हवा दे रही हैं. राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए यहां षडयंत्र करके सब्जियों व आवश्यक उत्पादों की कीमत बढ़ायी जा रही है. उन्होंने इसके प्रति सचेत रहने की अपील की.