9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्यान रखें, आपके बयान से किसी को तकलीफ न हो

नारियल फोड़ कर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का किया शुभांरभ करोड़ रुपये परियोजना के लिए आबंटित हावड़ा : बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर राज्य के शहरी विकास मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बयान देने के लिए प्रत्येक इंसान पूरी तरह स्वतंत्र है, लेकिन इस बात का […]

नारियल फोड़ कर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का किया शुभांरभ
करोड़ रुपये परियोजना के लिए आबंटित
हावड़ा : बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर राज्य के शहरी विकास मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बयान देने के लिए प्रत्येक इंसान पूरी तरह स्वतंत्र है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आपके बयान से किसी भी संप्रदाय के लोगों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
भारत एक बहुत बड़ा देश है. इस देश में विभिन्न धर्म व जाति के लोग रहते हैं. शनिवार शाम बाबुल सुप्रियो हावड़ा मैदान पहुंचे थे. वहां उन्होंने लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के काम का शुभांरभ किया.
इस दौरान मेट्रो रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी माैजूद थे. लगभग आधे घंटे तक पूरे साइट का निरीक्षण करने के बाद वह शाम चार बजे वहां से रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बातें कीं. उन्होेंने यहां की जनता को आश्वस्त किया कि तय समय के पहले यह परियोजना पूरी कर ली जायेगी. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के असहयोग के कारण यह परियोजना दो वर्षों से बंद है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ झालमुड़ी खाने के बाद इस परियोजना के बारे में मेरी उनसे बात हुई थी व सभी समस्याओं को सुलझा कर काम फिर से शुरू हुआ है. श्री सुप्रियो ने कहा कि इस परियोजना के लिए 900 करोड़ रुपये आबंटित कर दिये गये हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार इस परियोजना को पूरा करने के लिए कितना गंभीर है. उन्होंने कहा कि नये वर्ष के फरवरी व मार्च से टनेल बोरिंग मशीन से काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें