Advertisement
23 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोलकाता. गत 30 अगस्त को होनेवाली टेट की परीक्षा रविवार को होगी. इस परीक्षा में खाली पड़े कुल 40 हजार पदों के लिए 23 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में पांच हजार परीक्षा केन्द्रों का चयन किया है. इस परीक्षा को लेकर गुरुवार को […]
कोलकाता. गत 30 अगस्त को होनेवाली टेट की परीक्षा रविवार को होगी. इस परीक्षा में खाली पड़े कुल 40 हजार पदों के लिए 23 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में पांच हजार परीक्षा केन्द्रों का चयन किया है.
इस परीक्षा को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने गायब हुए प्रश्न पत्रों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था क्योंकि गायब हुए प्रश्न पत्र तथा नये प्रश्न पत्र में मेल है कि नहीं यह जानने का अधिकार जनसाधारण को है. इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जहां पूर्व एवं दक्षिण रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है वहीं रविवार का दिन होने के बावजूद भी मेट्रो सुबह से ही अपनी स्पेशल ट्रेनों से अपनी सेवा देगा. इस बार प्राथमिक बोर्ड ने प्रश्न पत्रों को विशेष रूप से कंटेनरों का उपयोग कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. इसके अलावा परीक्षा केद्रों पर गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement