9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला: सीबीआइ फिर सक्रिय, अभिनेता और तृणमूल सांसद तापस पाल से घंटों पूछताछ

कोलकाता. सीबीआइ ने बुधवार को सारधा चिटफंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह और व्यापारी शांतनु घोष को गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दोनों को बुधवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था. सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर […]

कोलकाता. सीबीआइ ने बुधवार को सारधा चिटफंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह और व्यापारी शांतनु घोष को गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दोनों को बुधवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था.

सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीबीआइ ने मनोरंजना सिंह और शांतनु घोष को गिरफ्तार कर लिया. उधर, जांच एजेंसी ने बुधवार को ही सारधा मामले में तृणमूल सांसद तापस पाल से पूछताछ की. गौरतलब है िक मतंग सिंह को सीबीआइ ने पहले ही िगरफ्तार किया है. उन्हें इस साल जनवरी में गिरफ्तार िकया गया.

शिकंजे में शांतनु घोष : सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सारधा मामले की जांच के दौरान पूछताछ में सुदीप्त सेन ने कई बार अधिकारियों के सामने शांतनु घोष व मनोरंजना सिंह के ऊपर अपना प्रभाव दिखाकर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था. सीबीआइ अधिकारी बताते हैं कि शांतनु घोष की स्कूटर बनाने की एक फैक्टरी थी, जो घाटे में चल रही थी.

शांतनु ने सुदीप्त सेन को अपनी यह फैक्टरी ऊंची कीमत पर बेची थी. शांतनु पर सुदीप्त से 30 करोड़ ऐंठने का आरोप है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शांतनु को गिरफ्तार किया था. बाद में उसे जमानत मिल गयी थी. बुधवार को सीबीआइ ने पूछताछ की और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शांतनु को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा.

मनोरंजना पर क्या हैं आरोप
मतंग सिंह से अलग रह रहीं मनोरंजना सिंह पर नाॅर्थ ईस्ट के चैनल का हस्तांतरण सारधा के मालिक सुदीप्त सेन के नाम पर करने के लिए उससे (सुदीप्त) लगभग 25 करोड़ रुपये एेंठने का आरोप है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सुदीप्त सेन ने पूछताछ में बताया था कि मनोरंजना सिंह ने अपने पति मतंग सिंह के साथ मिलकर उससे कई बार किस्तों में रुपये ऐंठे थे. रुपये लेने के बावजूद चैनल का हस्तांतरण उसके नाम पर नहीं किया गया. इस बारे में सीबीआइ के अधिकारियों ने मनोरंजना सिंह से कई बार पूछताछ की थी. हर बार वह मतंग सिंह पर सारा इल्जाम मढ़ती गयीं. लेकिन इसका पुख्ता सुबूत जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं कर सकीं. लिहाजा सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें