कोलकाता: विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस कोलकाता एयरपोर्ट पर दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक और नया कदम उठाने जा रही है. एयरपोर्ट टर्मिनल-2 पर पुलिस जल्द टच स्कीन कियॉस्क बिठाने जा रही है.
इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक-2 अर्क बंद्योपाध्याय ने बताया कि कियॉस्क की मदद से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रूट और उसके किराये की तुलनात्मक जानकारी हासिल कर पायेंगे. अभी रूट के आधार पर किराये की तुलनात्मक जानकारी हासिल करने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट के प्रीपेड बूथ पर चार्ट लगाया गया है. चार्ट में दो अलग-अलग रूट के साथ उनका किराया दिया हुआ है.
उदाहरण के तौर पर अगर कोई बेहला के सरसुना जाना चाहता है. उसके लिए दो अलग-अलग रूट दिया गया है. जैसोर रोड, बागबाजार, बीबीडी बाग, न्यू अलीपुर है. इस रूट का किराया 420 रुपये है. दूसरा रूट वीआइपी रोड के बागुईहाटी, मौलाली, प्रिंसेप घाट और माङोरहाट ब्रिज होकर है, उसका किराया 455 रुपये है. कियॉस्क पर गंतव्य का नाम डालने से तुरंत किराया और रूट की पूरी जानकारी मिल जायेगी. कियॉस्क के माध्यम से यात्री रूट और उसके किराये की तुलना आसानी से कर सकेंगे. इसके साथ घरेलू व विदेश से आनेवाले यात्री अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी सीधे प्रीपेड टैक्सी के किराये का भुगतान कर पायेंगे.
एसीपी दो अर्क बंद्योपाध्याय ने बताया कि बाहर से आनेवाले यात्रियों की मदद के लिए प्रीपेड बूथ पर हमेशा पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे. कियॉस्क से किराये चुकाने पर उनकी और अधिक मदद की जायेगी. इस काम को आसान बनाने के लिए कियॉस्क में सॉफ्टवेयर लगाया जायेगा. एसीपी ने बताया कि टर्मिनल-2 में दो कियॉस्क लगाये जायेंगे. एक एरिवल में तीन नंबर गेट के अंदर प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास लगाया जायेगा, यह डोमेस्टिक यात्रियों के लिए होगा. दूसरा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए चार नंबर गेट के नजदीक प्रीपेड टैक्सी बूथ में लगाया जायेगा.