हावड़ा. दासनगर थाना अंतर्गत काशीपुर के महानंदा पल्ली इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मकान में घुस कर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम संजय दास (24) है. इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हमलावर बाइक से आये थे. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावर मकान मालिक गोविंद मन्ना की हत्या करने पहुंचे थे, लेकिन उस समय वह घर पर नहीं थे. इस घटना में किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.
क्या है घटना : मकान गोविंद मन्ना का है. गोविंद की देशी शराब की दुकान है. गोविंद का बेटा सत्य मन्ना व संजय दास दोस्त थे. मंगलवार हावड़ा जिला अस्पताल में संजय की पत्नी को बेटी हुई. बुधवार को दोनों दोस्तों को अस्पताल आना था. इसी क्रम में संजय गोविंद के घर पहुंचा. दोपहर 2.30 बजे दो युवक बाइक से गोविंद के घर पहुंचे व उसे खोजने लगे. गोविंद के नहीं मिलने पर हमलावरों ने दो गोली संजय को मार दी. हावड़ा जिला अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया.