9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बढ़ायी चौकसी हावड़ा : स्वतंत्रता दिवस के तीन दिन पूर्व बुधवार को हावड़ा से तीन संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. तीनों को हावड़ा थाना अंतर्गत हावड़ा मैदान इलाके से पुलिस ने दबोचा है. उनके नाम जावेद सरदार (20), सद्दाम मीर (24) और आमूल तरफदार […]

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बढ़ायी चौकसी
हावड़ा : स्वतंत्रता दिवस के तीन दिन पूर्व बुधवार को हावड़ा से तीन संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. तीनों को हावड़ा थाना अंतर्गत हावड़ा मैदान इलाके से पुलिस ने दबोचा है. उनके नाम जावेद सरदार (20), सद्दाम मीर (24) और आमूल तरफदार (25) हैं. तीनों को बुधवार को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार, बीती रात हावड़ा मैदान के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया.
आधी रात को तीनों की संदिग्ध गितिविधियों को देख पुलिस को शक हुआ. इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इस दौरान वे लोग पुलिस के सवालों का सकारात्मक जवाब नहीं दे पाये. अपने बचाव में कोई कागजात भी नहीं दिखा पाये. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान कोई गड़बड़ी फैलाने की उनकी योजना हो सकती है.
इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तीनों संदिग्धों के पास से सीम कार्ड व कुछ फोन नंबर बरामद हुए हैं. प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया है के वे लोग बांग्लादेश के खुलना जिले के रहनेवाले हैं. बेनापोल सीमावर्ती इलाके से उन्होंने भारत में प्रवेश किया. पुलिस को उन्होंने बताया कि वे लोग भारत में नौकरी की तलाश में आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें