9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की

हावड़ा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा के साथ तृणमूल समर्थकों द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है. जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार कांति दास ने बताया कि मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बाढ़ प्रभावित डोमजूड़ के जगतबल्लभपुर इलाके का दौरा करने गया था. इस दल […]

हावड़ा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा के साथ तृणमूल समर्थकों द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है. जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार कांति दास ने बताया कि मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बाढ़ प्रभावित डोमजूड़ के जगतबल्लभपुर इलाके का दौरा करने गया था.
इस दल में प्रदेश सचिव रितेश तिवारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोरचा के सदस्य विवेक सोनकर, ध्रुव अग्रहरि व अन्य मौजूद थे. इस दौरान संतोषपुर नामक एक प्राथमिक विद्यालय में राहत शिविर में शरण लिये लोगों से राहत कार्यो के संबंध में जानकारी ले रहे थे.
इस दौरान दलबल में आये तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा को केंद्र कर उनके काफिले पर हमला किया. आरोप है कि भाजपा अध्यक्ष के साथ तृणमूल समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. श्री दास ने बताया कि इस हमले में पार्टी के पांच समर्थक घायल हुए हैं.
इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. इस बाबत श्री सिन्हा ने राज्य सरकार पर प्रभावित इलाकों में राहत कार्य चलाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है. श्री सिन्हा के अनुसार बाढ़ के कारण सैकड़ों गांवों के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि, सरकार द्वारा चलायी जा रही राहत कार्य इसके मुकाबले नाकाफी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस आपदा की घड़ी में सर्वदलीय बैठक करनी चाहिए. ताकि इस स्थिति से निबटने के लिए एक ठोस व सार्थक कार्य योजना बन सके.
आपदा में भी राजनीति कर रही है भाजपा : तृणमूल
ग्रामीण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पुलक राय ने भाजपा के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि आरोप पूर्ण रूप से बेबुनियाद है. आपदा की इस घड़ी में तृणमूल समर्थक प्रभावित इलाकों में आम जनजीवन की मदद में जुटे हैं. आरोप लगाया कि भाजपा, इस मामले में राजनीति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें