आंकड़े पर गौर करें तो एक बार में कम से कम आठ से 10 बार सिंगर संगीत पेश करते या करती है. लिहाजा दो सौ बार में दो हजार से अधिक बार सिंगर संगीत पेश करते होंगे, लेकिन क्रुनिंग लाइसेंस सिर्फ 138 के पास है. इस आंकड़े से साफ स्पष्ट होता है कि अधिकतर सिंगर के पास क्रुनिंग लाइसेंस नहीं है. सूत्रों के मुताबिक महानगर में दो तरीके के बार के लिए सेंट्रल एक्साइज विभाग लाइसेंस जारी करता है, जो कि पुलिस लाइसेंस मिलने के बाद जारी किया जाता है.
इसमें पहला बार एंड रेस्तरां (शराब, संगीत और भोजन मिलना) के तौर पर लाइसेंस जारी होता है, दूसरा लाइसेंस क्लब बार (सिर्फ शराब पिलाना) के तौर पर जारी होता है. इस आंकड़े पर गौर करें तो महानगर में कुल 154 बार एंड रेस्तरां है, जबकि क्लब बार की संख्या सिर्फ 46 है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि महानगर में कुछ ऐसे भी बार है, जो बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहे है. इस तरह के बार के खिलाफ उनका अभियान शुरू कर दिया गया है. क्रुनिंग लाइसेंस के बिना बार के अंदर संगीत पेश करने वाले सिंगरों के खिलाफ पुलिस का अभियान शुरू किया गया है. जिस बार में वे संगीत पेश कर रहे हैं, उस बार के मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही होगी.