कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आठ आइटी पार्क बन कर तैयार है, वहां जल्द ही हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 आइटी पार्क बनाये जा रहे हैं, इसमें से आठ पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इनमें पुरुलिया, बारजोड़ा, बोलपुर, खड़गपुर, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, आसनसोल व राजारहाट शामिल है. बाकी सात आइटी पार्क कल्याणी, हावड़ा, हल्दिया, मालदा, कृष्णानगर, बानतला व तारातला में बनाये जा रहे हैं. इन सभी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां कम से कम 20 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विप्रो ने अपने सॉल्टलेक स्थित आइटी हब में इस वर्ष 2400 आइटी प्रोफेशनल की नियुक्ति करने का फैसला किया है. इसके अलावा काग्निजैंट में पांच हजार, टीसीएस ने 20 हजार आइटी प्रोफेशनल को नियुक्त करने जा रही है. कुल मिला कर अगले एक वर्ष में राज्य में विभिन्न आइटी कंपनियों में 50 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सॉल्टलेक में भारत का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये का किया गया है और यहां पर भी पांच हजार आइटी प्रोफेशनल को नौकरी मिलेगी. वहीं, राज्य के आइटी मंत्री अमित मित्रा ने दावा किया कि राज्य सरकार ने यहां आइटी उद्योग के विकास के लिए जो पॉलिसी बनायी है, उससे राज्य को फायदा हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अगले एक वर्ष आइटी सेक्टर में 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आठ आइटी पार्क बन कर तैयार है, वहां जल्द ही हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 आइटी पार्क बनाये जा रहे हैं, इसमें से आठ पार्क का निर्माण कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement