कोलकाता: पार्क सर्कस क्रॉसिंग के निकट स्थित विभागीय डीसी दफ्तर के पास से महिला के गले से सोने का चेन व लॉकेट छीनकर एक बदमाश भाग निकला. घटना सोमवार रात की है.
पीड़ित महिला का नाम मैरी सुजाता दास (23) है. वह तपसिया इलाके के क्रिस्टोफर रोड की रहने वाली है. पीड़िता ने मंगलवार सुबह बेनियापुकुर थाने में आकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया कि वह सोमवार शाम को बस से घर की तरफ जा रही थी. इसी समय पार्क सर्कस इलाके में डीसी (एसइडी) गौरव शर्मा दफ्तर के पास से सइयद अमीर अली एवेन्यू के पास बस क्रॉस करते समय कंडेक्टर के पास से एक युवक बस से नीचे उतरा और उसके गले से 10 ग्राम का सोने का चेन छीन कर भाग निकला. इसके बाद उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह काफी दूर वह भाग गया था. इस घटना के बाद उसने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता से उसका हुलिया की जानकारी लेकर इस आधार पर बदमाश युवक की तलाश शुरू कर दी है.
जुआरियों को छोड़ने की मांग पर थाने में तोड़फोड़
कोलकाता. जुआ के ठेक से पकड़े गये जुआरियों को छुड़ाने के लिए सोमवार रात कुछ स्थानीय लोगों ने बागुईहाटी थाने में तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन्होंने थाने के आइसी कोमल दास के साथ धक्का मुक्की की. पुलिस ने बाद में थाने में तोड़फोड़ और सेवारत पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया. बागुईहाटी थाने की पुलिस ने सोमवार रात सूचना पाकर बागुईहाटी के पुराने बाजार इलाके से जुआ खेलने के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया. रात 11 बजे पकड़े गये आरोपियों को छुड़ाने के लिए कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. उन्होंने पकड़े गये चारों को छोड़ने के लिए पुलिस से अनुरोध किया.अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस और उनके बीच तनातनी शुरू हो गयी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने थाने में तोड़फोड़ आरंभ कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से हटाया.