कोलकाता. कटवा के कांग्रेस विधायक रवींद्र चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके साथ ही श्री चट्टोपाध्याय के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. इसके पहले भी कांग्रेस के विधायक असित माल से लेकर अजय दे कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी पार्टी का विधायक उनसे मुलाकात कर ही सकता है. वह सभी से मिलती हैं और यदि किसी की समस्या रहती है, तो उसका समाधान भी करती हैं. श्री चट्टोपाध्याय के तृणमूल में शामिल होने के सवाल पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी का दरवाजा सभी के लिए खुला हुआ है. कोई भी उनकी पार्टी में आ सकता है. हालांकि कटवा की एक समस्या को उन्होंने मुझसे मुलाकात की थी. उल्लेखनीय है कि पहले कांग्रेस विधायकों को सुश्री बनर्जी ने बैठक के लिए बुलाया था,लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के निर्देश के बाद कांग्रेस विधायकों ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कटवा के कांग्रेस विधायक ने ममता से मुलाकात की
कोलकाता. कटवा के कांग्रेस विधायक रवींद्र चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके साथ ही श्री चट्टोपाध्याय के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. इसके पहले भी कांग्रेस के विधायक असित माल से लेकर अजय दे कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो चुके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement