19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा कर आयुक्त को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली/कोलकाता. सीबीआइ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया बंदरगाह के सेवा कर आयुक्त जी श्री हर्ष को एक कंपनी से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया. तीन और लोग भी गिरफ्तार किये गये हैं. सीबीआइ ने दावा किया कि यह राशि हर्ष द्वारा मांगी गयी 20 लाख रुपये […]

नयी दिल्ली/कोलकाता. सीबीआइ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया बंदरगाह के सेवा कर आयुक्त जी श्री हर्ष को एक कंपनी से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया. तीन और लोग भी गिरफ्तार किये गये हैं. सीबीआइ ने दावा किया कि यह राशि हर्ष द्वारा मांगी गयी 20 लाख रुपये की रिश्वत की आखिरी किस्त थी. आरोप है कि 1990 बैच के सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी हर्ष एक कंपनी से उसके सेवा कर के मामले में घूस ले रहे थे. एजेंसी ने कहा कहा कि इस अधिकारी ने कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए लापरवाही से जांच की. कंपनी के एक निदेशक असगर अली और अधिकारी के आवास पर शुक्रवार देर रात नगद राशि लेकर पहुंचने वाले परवेज अख्तर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एजेंसी ने अधिकारी के निकट सहयोगी जे प्रशांत कुमार भी कथित तौर पर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता एवं हल्दिया तथा आंध्र प्रदेश में हैदराबाद एवं गुंटूर में 13 स्थानों पर छापेमारी की. गिरफ्तार किये गये लोगों को अलीपुर में विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिनों के लिए सीबीआइ की हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें