9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक डकैती को पुलिस ने किया नाकाम

आरोपियों से पूछताछ के बाद एक बैंककर्मी भी गिरफ्तार बुधवार को चार डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार हुगली : पुलिस की तत्परता की वजह से जिले में डकैतों की मंशा पर पानी फिर गया. विगत बुधवार को चुंचुड़ा थाना अंतर्गत चुंचुड़ा स्टेशन के निकट चार डकैतों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के नाम सबुज […]

आरोपियों से पूछताछ के बाद एक बैंककर्मी भी गिरफ्तार
बुधवार को चार डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हुगली : पुलिस की तत्परता की वजह से जिले में डकैतों की मंशा पर पानी फिर गया. विगत बुधवार को चुंचुड़ा थाना अंतर्गत चुंचुड़ा स्टेशन के निकट चार डकैतों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के नाम सबुज हालदार, शुभंकर राजवंशी, प्रसून दे और सागर जैन बताया गया है. उनके कब्जे से कारतूस, पाइप गन जब्त की गयी है.
प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी सिंगुर स्थित एक बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे.हुगली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के राव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सिंगुर के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का नाम आया है. आरोप के मुताबिक डकैती की योजना में बैंक का कैशियर टिंकू प्रमाणिक टिप्स देने की भूमिका अदा कर रहा था.
बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपियों को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया गया. आरोपियों से पूछताछ द्वारा पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि डकैती की विगत कुछ घटनाओं में उनकी भूमिका थी या नहीं? साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
जिला के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लेना बड़ी बात है. उन्होंने इस कार्य के लिए चुंचुड़ा थाने की पुलिस कर्मियों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें