कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव का परिणाम आये अभी दो दिन ही हुए हैं कि निगम में नये समीकरण तैयार होना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी कामयाब हुए हैं. इनमें से 17 नंबर वार्ड से चुनाव जीतनेवाले मोहन गुप्ता व 80 नंबर वार्ड से जीतनेवाले निर्दलीय उम्मीदवारों का तृणमूल में शामिल होना तय है. 137 नंबर वार्ड से कामयाब हुए निर्दलीय उम्मीदवर रहमत आलम अंसारी के बारे में अभी पता नहीं चला है कि वह क्या फैसला लेंगे. 80 नंबर वार्ड के पार्षद अनवर खान तीन मई को आधिकारिक रूप से तृणमूल में शामिल हो जायेंगे. श्री खान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उस दिन तारातला मैदान में एक कार्यक्रम होगा, जहां वह विधिवत रूप से तृणमूल का झंडा थाम लेंगे. चुनाव से पहले श्री खान तृणमूल में ही थे, पर टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से बगावत कर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और कामयाब भी हुए. सफलता मिलते ही पार्टी ने भी उन्हें हाथों हाथ लिया. श्री खान ने बताया कि वार्ड के लोगों के कहने पर ही वह चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने ही उन्हें कामयाब बनाया. यह जीत उनकी नहीं, उनके वार्ड के लोगों की है. श्री खान ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य अपने वार्ड से पानी की किल्लत को दूर करना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तृणमूल में शामिल होंगे निर्दलीय पार्षद
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव का परिणाम आये अभी दो दिन ही हुए हैं कि निगम में नये समीकरण तैयार होना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी कामयाब हुए हैं. इनमें से 17 नंबर वार्ड से चुनाव जीतनेवाले मोहन गुप्ता व 80 नंबर वार्ड से जीतनेवाले निर्दलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement