9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटिंग्स की बिक्री का हिसाब दें सीएम

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए घोषित तृणमूल कांग्रेस की सूची में परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया है. यह आरोप लगाया है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने. उन्होंने कहा कि सरसरी तौर पर देखने में लगता है कि कई मौजूदा पार्षदों को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. लेकिन ध्यान से देखने पर […]

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए घोषित तृणमूल कांग्रेस की सूची में परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया है. यह आरोप लगाया है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने. उन्होंने कहा कि सरसरी तौर पर देखने में लगता है कि कई मौजूदा पार्षदों को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है उनके बदले उनके बेटे या बेटी, भाई या फिर बहू को टिकट दिया गया है. उस सीट से यदि नहीं तो पास के वार्ड से टिकट दिया गया है.

यह सबकुछ परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसलिए ऐसा किया है, ताकि अभिषेक बनर्जी को बढ़ावा देने की उनकी नीति पर कोई उंगली न उठाये. श्री सिन्हा ने बताया कि भाजपा के उम्मीदवारों के संबंध में फैसला 13 मार्च को होगा.

144 वार्डो के लिए अब तक 1753 आवेदन आये हैं. इनमें से सर्वोत्तम उम्मीदवार चुनने के लिए आवेदनों का बारीकी से अध्ययन जरूरी है. तृणमूल सरीखी सूची तो कोई भी बना सकता है. श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि निगम चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार का रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें