यह सबकुछ परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसलिए ऐसा किया है, ताकि अभिषेक बनर्जी को बढ़ावा देने की उनकी नीति पर कोई उंगली न उठाये. श्री सिन्हा ने बताया कि भाजपा के उम्मीदवारों के संबंध में फैसला 13 मार्च को होगा.
144 वार्डो के लिए अब तक 1753 आवेदन आये हैं. इनमें से सर्वोत्तम उम्मीदवार चुनने के लिए आवेदनों का बारीकी से अध्ययन जरूरी है. तृणमूल सरीखी सूची तो कोई भी बना सकता है. श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि निगम चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार का रहेगा.