कोलकाता :पंचायत के कार्यो के संबंध में प्रधान, उप प्रधान व सदस्यों को अवगत कराने के लिए राज्य सरकार ने गाइड बुक तैयार किया है. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद तीनों स्तर के सदस्यों के लिए यह बुक तैयार की गयी है. इस पुस्तक में सभी विभागों के अलग-अलग कार्यो की जानकारी रहेगी, जिसे पढ़ कर ही सदस्य विभागीय कार्यो के बारे में जान सकेंगे.
बुधवार को राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने तीन पुस्तकों का विमोचन किया. इस मौके पर पंचायत मंत्री ने कहा कि पंचायत विभाग की ओर से कुल 29 पुस्तकें प्रकाशित की जायेंगी और फिलहाल इनमें से तीन पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है, जिन्हें बहुत जल्द नये सदस्यों को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 14 सितंबर तक पंचायत के तीनों स्तरों में चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद 26-28 सितंबर तक सभी नये प्रधान, उप प्रधान व सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. ग्राम पंचायत के सदस्यों को संबंधित जिले में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों को कल्याणी में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
पंचायत मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार को मिलाकर 17 प्रोजेक्ट के कार्यो पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया है. इनमें मनरेगा, रास्ता निर्माण सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सितंबर से मनरेगा के तहत कार्य करनेवाले श्रमिकों को उनका मेहनताना बैंक एकाउंट द्वारा दिया जायेगा.