19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार

सुंदरवन व गाजोलडोबा परियोजनाओं के जरिये कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने देश के शीर्ष पांच पर्यटन स्थलों में अपना स्थान बनाने के लिये नयी परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. राज्य में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये सुंदरवन में झड़खाली और सिलीगुड़ी के नजदीक गोजोलडोबा में दो महत्वकांक्षी परियोजनाओं पर सरकार […]

सुंदरवन गाजोलडोबा परियोजनाओं के जरिये

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने देश के शीर्ष पांच पर्यटन स्थलों में अपना स्थान बनाने के लिये नयी परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. राज्य में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये सुंदरवन में झड़खाली और सिलीगुड़ी के नजदीक गोजोलडोबा में दो महत्वकांक्षी परियोजनाओं पर सरकार काम कर रही है.

पर्यटन के लिहाज से पश्चिम बंगाल इस समय नौवें स्थान पर है. यहां हर साल करीब ढाई करोड़ पर्यटक आते हैं. राज्य सरकार इस संख्या को बढ़ा कर तीन करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक भीष्म देव दासगुप्ता ने बताया कि वह अपने पर्यटन सर्किट में दो और प्रमुख स्थानों को जोड़ रहे हैं.

एक है सुंदरवन में झड़खाली और दूसरा सिलीगुड़ी के पास गाजोलडोबा. इन्हें बहुउद्देशीय पर्यटन केंद्रों के तौर पर विकसित किया जायेगा. गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय रोड शो का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि इन दोनों महत्वकांक्षी परियोजनाओं पर करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसके लिये जमीन और ढांचागत सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी, जबकि पर्यटन संवर्धन के लिये पर्यावरण सुरक्षा संबंधी सुविधाएं निजी क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा विकसित किया जायेगा.

यह कार्य सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत होगा. पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के लिये निविदाएं जारी कर दी गई हैं और उम्मीद है कि अगले तीन से चार माह के दौरान इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा. गौरतलब है कि गाजोलडोबा, सिलीगुड़ी से करीब 35 किलोमीटर पूर्व में है और यह तराई डुआर्स वन क्षेत्र का हिस्सा है. इसमें निवेश के लिये बेहतर अवसर है.

पश्चिम बंगाल सरकार गुजरात से राज्य में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये यहां दो दिन का रोड शो आयोजित कर रही है. यह कार्य उद्योग संगठन फिक्की के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल में पर्यटन और निवेश संभावनाएं दिखाई जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें