(फोटो) हल्दिया. सारधा घोटाले की जांच को लेकर जब राज्य की राजनीति उफान पर है, ऐसे में निवेशकों के दबाव को सहन न कर पाने के कारण सारधा के एक एजेंट ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार रात फांसी लगा कर कोलाघाट ब्लॉक के हीरापुर गांव की श्यामल माइती (36) ने आत्महत्या कर ली. उसके पिता सुखेंदु माइती सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी हैं. श्यामल का पांच वर्ष का एक बेटा भी है. श्यामल के लिए उसके पिता ने स्थानीय बाजार में एक कपड़े की दुकान व्यापार के लिए दी थी, लेकिन व्यापार ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए वह सारधा का एजेंट बन गया. बुधवार को तमलुक के दो निवेशक श्यामल के घर जाकर रुपये लौटाने के लिए झगड़ा करने लगे. शुक्रवार रात को श्यामल ने आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक, वह तृणमूल समर्थक भी था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, श्यामल ने निवेशकों से सारधा के लिए लगभग 50 लाख रुपये इकट्ठा कर कंपनी में दिये थे, लेकिन सारधा के बंद हो जाने से वह निवेशकों को रुपये नहीं लौटा पा रहा था. इसलिए उन पर दबाव बढ़ रहा था. श्यामल सेन ने प्राप्त कमीशन के जरिये कुछ निवेशकों को रुपये लौटाया था. इसके अलावा पत्नी के गहने बेच कर भी कुछ लोगों के रुपये लौटाये थे. श्यामल की विधवा आरती माइती ने कहा कि लगभग 65 लाख रुपये निवेशकों से लिये गये थे. कुछ रुपये कमीशन से लेकर लौटाया भी गया था, लेकिन कमीशन के भी बंद हो जाने से सभी आशा समाप्त हो गयी. उसके गहने बेच कर भी कुछ लोगों के रुपये लौटाये थे, लेकिन इस तरह वह आत्महत्या कर लेंगे, ऐसा उसने नहीं सोचा था. आरती का आरोप है कि तृणमूल नेताओं के भरोसा देने पर ही निवेशकों से पैसा लेने का काम वह कर रहा था. कोलाघाट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सारधा के एजेंट ने की आत्महत्या
(फोटो) हल्दिया. सारधा घोटाले की जांच को लेकर जब राज्य की राजनीति उफान पर है, ऐसे में निवेशकों के दबाव को सहन न कर पाने के कारण सारधा के एक एजेंट ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार रात फांसी लगा कर कोलाघाट ब्लॉक के हीरापुर गांव की श्यामल माइती (36) ने आत्महत्या कर ली. उसके पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement