बांकुड़ा : शहर के ईदगाह इलाका स्थित अंजुमन इस्लामिया कमेटी की सभा में बांकुड़ा नगरपालिका चेयरपर्सन शंपा दरीपा ने इफ्तार दी. भारी संख्या में सभी समुदाय के नागरिकों ने इफ्तार हिस्सा लिया. पारंपरिक रीति–रिवाज के अनुसार चेयरपर्सन ने एक साथ बैठकर इफ्तार का आनंद उठाया.
चेयरपर्सन शंपा दरीपा का कहना है कि इफ्तार का आयोजन हर बार किया जाता है. एक साथ मिलकर भोजन करना भातृत्व एवं भाईचारा का द्योतक है. मौके पर कई पार्षद एवं विशिष्टगण मौजूद थे.