सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शेयर बिक्री पेशकश में घरेलू वित्त संस्थान जीवन बीमा निगम ने अकेले ही करीब 7,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि बीमा कंपनियों ने कोल इंडिया में कुल 11,360.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. विनिवेश सचिव अराधना जोहरी ने संवाददाताओं से कहा : यह काफी संतोष की बात है कि सबसे बड़ा विनिवेश इश्यू सफलतापूर्वक पूरा होगा. विनिवेश लक्ष्य हासिल करने में हम इसे अपनी बड़ी सफलता समझते हैं. उन्होंने कहा : आनेवाले दिनों में हमें और विनिवेश की उम्मीद करते हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों-एफआइआइ, म्यूचुअल फंड, बैंकों और बीमा कंपनियों सहित सामान्य श्रेणी में उनके लिए आरक्षित शेयरों के मुकाबले 1.2 गुना शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. इस श्रेणी के लिए 50.53 करोड़ शेयरों के मुकाबले 62 करोड़ के लिए बोली प्राप्त हुई. एफआइआइ ने अकेले इस श्रेणी में 5,919 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगायी. खुदरा निवेशकों की श्रेणी में औसत बोली मूल्य 360.11 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि इसके लिए न्यूनतम मूल्य 358 रुपये तय किया गया था. खुदरा निवेशकों को पांच प्रतिशत छूट भी दी गयी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कुल बिक्री पेशकश के 63 प्रतिशत के लिये बोलियां मिलीं. सरकार ने कोल इंडिया में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 31.58 करोड़ शेयरों को शेयर बाजारों के जरिये विनिवेश के लिये पेश किया, जिसमें अतिरिक्त पांच प्रतिशत बेचने का भी विकल्प रखा गया था. कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को कोल इंडिया का शेयर मूल्य 3.81 प्रतिशत घटकर 360.85 रुपये पर बंद हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
दूसरी संपूर्ण लीड कोलइंडिया दो अंतिम
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शेयर बिक्री पेशकश में घरेलू वित्त संस्थान जीवन बीमा निगम ने अकेले ही करीब 7,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि बीमा कंपनियों ने कोल इंडिया में कुल 11,360.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. विनिवेश सचिव अराधना जोहरी ने संवाददाताओं से कहा : यह काफी संतोष की बात है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement