कोलकाता. पुलिस पर छिनताई का आरोप लगा कर दो लाख रुपये चुराने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय जायसवाल है. उससे पूछताछ कर पुलिस ने चोरी के रुपये हावड़ा के सालकिया से बरामद कर लिया. घटना 10 दिन पहले धर्मतल्ला बस स्टैंड के पास घटी थी. हेयर स्ट्रीट थाने में 27 जनवरी को शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायतकर्ता सुबीर सामंत ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले व्यापारिक लेनदेन के तहत उसने नलिनी सेठ रोड स्थित एक कंपनी के मालिक राजीव टिकमानी को 20 लाख रुपये अपने एक कर्मचारी सत्यजीत घोष के हाथों भिजवाये थे. राजीव टिकमानी ने अजय जायसवाल नामक अपने एक कर्मचारी को सत्यजीत से रुपये लेने भेजा था. धर्मतल्ला बस स्टैंड पर 20 लाख रुपये सत्यजीत घोष ने अजय को दिये थे. अजय ने अपनी कंपनी में 20 लाख के बदले 18 लाख रुपये ही जमा किये. उसने बताया कि रुपये लेकर लौटने के दौरान आरआर एवेन्यू के पास चार पुलिसवाले उसके बैग से जबरन दो लाख रुपये छीन कर भाग निकले. इसकी जानकारी मिलने पर सुबीर सामंत ने शिकायत थाने में दर्ज करायी. घटना की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली, लेकिन जिस वक्त अजय गुजर रहा था उस वक्त कोई पुलिसवाला आरआर एवेन्यू के पास जाते नहीं दिखा. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में वह टूट पड़ा और दो लाख रुपये लोन चुकाने के लिए हटाये जाने का खुलासा किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश करने पर तीन फरवरी तक उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस पर छिनताई का आरोप लगा कर चुराये थे दो लाख
कोलकाता. पुलिस पर छिनताई का आरोप लगा कर दो लाख रुपये चुराने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय जायसवाल है. उससे पूछताछ कर पुलिस ने चोरी के रुपये हावड़ा के सालकिया से बरामद कर लिया. घटना 10 दिन पहले धर्मतल्ला बस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement