हुगली. श्रीरामपुर के ऑथार्ेपेडिक सर्जन डॉक्टर आशीष मुखर्जी को बस के अंदर बसकर्मियों ने पीट दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया. पीटनेवाले बसकर्मियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपियों के नाम शुभोजीत घोष, शेख रजा और मंटू दास हैैंैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै. यह जानकारी थाना प्रभारी प्रियव्रत बख्शी ने दी है. आरोपियों को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है. रविवार को डॉक्टर आशीष मुखर्जी अपने चिकित्सक साथियों को लेकर बस रिजर्व कर पिकनिक मनाने गये थे. वहां से लौटते वक्त एक-एक कर चिकित्सक अपने पड़ाव पर उतर गये. केवल आशीष ही बस में बच थे. श्रीरामपुर के नवग्राम आने पर बसकर्मी बस में ही माइक बजा कर नाचने लगे. डॉक्टर आशीष ने इसका विरोध किया. इस पर बसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी. बस तब तक श्रीरामपुर के धर्मतल्ला इलाके में पहुंच गयी थी. उस समय स्थानीय लोगों ने बस में चिकित्सक को पिटाई करते देख उन्हें बचाया और पिटाई करनेवालों को पुलिस के हवाले कर दिया.विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्र म हुगली. हुगली में विवेकानंद की 152वीं जयंती मनायी गयी. गोंदल पाड़ा स्वामी विवेकानंद सेवा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा क्रि केट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता 26 जनवरी तक यहां चलेगी. कुल 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कार्यक्र म में चंदननगर के मेयर राम चक्र वर्ती, नीलेश पांडेय, शंभु दास, तरु ण दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बसकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, गिरफ्तार
हुगली. श्रीरामपुर के ऑथार्ेपेडिक सर्जन डॉक्टर आशीष मुखर्जी को बस के अंदर बसकर्मियों ने पीट दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया. पीटनेवाले बसकर्मियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपियों के नाम शुभोजीत घोष, शेख रजा और मंटू दास हैैंैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै. यह जानकारी थाना प्रभारी प्रियव्रत बख्शी ने दी है. आरोपियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement