कोलकाता. इस वर्ष भी काशी विश्वनाथ समिति के कार्यकता आउट्राम घाट में गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा में जुड़ी रही. आउट्राम घाट पर 10 जनवरी से काशी विश्वनाथ समिति द्वारा लगाये गये शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, आवास, चाय, नाश्ता, पेयजल तथा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान संस्था के प्रधान सचिव राजकुमार बोथरा ने बताया कि संस्था कि तीन टैकर दिन-रात तीर्थ यात्रियों तक पेयजल पहंुचाने में लगी हुई हैं. राजकुमार बोथरा ने बताया कि संगठन का कैंप आउट्राम घाट पर 16 जनवरी तक रहेगा. कैंप में हर वर्ष हजारों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. उसके लिए संगठन द्वारा हर संभव व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है. पिछले तीन वर्षों के दौरान आउट्राम घाट पर सरकार द्वारा की जारी व्यवस्था में काफी इजाफा हुआ है. सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष रवि पोद्दार, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सांगानेरिया, कमला प्रसाद काजडि़या, सहायक सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, संयुक्त संयोजक पवन बंसल, संजय जैन, गिरधारी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल आदि सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीर्थयात्रियों की सेवा में जुड़ी काशी विश्वनाथ समिति
कोलकाता. इस वर्ष भी काशी विश्वनाथ समिति के कार्यकता आउट्राम घाट में गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा में जुड़ी रही. आउट्राम घाट पर 10 जनवरी से काशी विश्वनाथ समिति द्वारा लगाये गये शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, आवास, चाय, नाश्ता, पेयजल तथा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान संस्था के प्रधान सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement