तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी को मारा था थप्पड़कोलकाता : तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी को सभा के दौरान मंच पर थप्पड़ मारनेवाले युवक का इलाज अब कोलकाता में किया जायेगा. गुरुवार को उसे पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक जिला अस्पताल से कोलकाता लाया गया. हालांकि उसे किन कारणों से कोलकाता ले जाकर इलाज करने का फैसला लिया गया है, इसके बारे में अस्पताल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को गोपनीय रखने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. किसके आदेश पर उसे कोलकाता ले जा रहा है, इस बारे में किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को देवाशीष आचार्य के माता-पिता अभिषेक बनर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनके बेटे द्वारा थप्पड़ मारने की घटना को लेकर माफी मांगी थी. इसके साथ ही उन्होंने सांसद अभिषेक बनर्जी से उनके बेटे को कोलकाता लाकर इलाज कराने की मांग की थी. गौरतलब है कि गुरुवार को यह खबर पूरे जिले में फैल गयी कि देवाशीष आचार्य को कोलकाता ले जाया जा रहा है. पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया से बचते हुए गोपनीयता बरकरार रखते हुए उसे कोलकाता लाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब कोलकाता में होगा देवाशीष आचार्य का इलाज
तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी को मारा था थप्पड़कोलकाता : तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी को सभा के दौरान मंच पर थप्पड़ मारनेवाले युवक का इलाज अब कोलकाता में किया जायेगा. गुरुवार को उसे पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक जिला अस्पताल से कोलकाता लाया गया. हालांकि उसे किन कारणों से कोलकाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement