हावड़ा : टैक्सी चालक घूरन साव ने एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट करने व टैक्सी का शीशा तोड़ डालने का आरोप लगाया है. हालांकि इस बार भी पुलिस ने घूरन के आरोप को गलत व बेबुनियाद बताया है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस पर घूरन को पीटने का आरोप लग चुका है.
एडीसी (ट्रैफिक) सुमित कुमार ने बताया कि रविवार सुबह हावड़ा स्टेशन के बाहर 21 नंबर प्वाइंट पर घूरन साव टैक्सी लेकर खड़ा था. वह जगह नो-पार्किग जोन है. वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने उसे वहां से चले जाने को कहा. इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच बहस शुरू हुई. इसके बाद घूरन टैक्सी लेकर भाग निकला. टैक्सी नंबर के जरिये पुलिस ने गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके आधे घंटे बाद घूरन ने भी पुलिस के खिलाफ काउंटर शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस दोनों पक्ष की ओर से की गयी शिकायत की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि टैक्सी का शीशा तोड़ने की बात गलत है. ऐसी कोई घटना नहीं घटी है.