Advertisement
पांच नवंबर से सीएम करेंगी जिलों का दौरा
कोलकाता :राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ कमजोर होते देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए जिलों का दौरा करने का फैसला किया है. पांच नवंबर से दक्षिण 24 परगना जिले से मुख्यमंत्री का यह दौरा शुरू होगा. जिलों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वहां के जिला नेताओं […]
कोलकाता :राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ कमजोर होते देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए जिलों का दौरा करने का फैसला किया है. पांच नवंबर से दक्षिण 24 परगना जिले से मुख्यमंत्री का यह दौरा शुरू होगा. जिलों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वहां के जिला नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भविष्य की रणनीति भी बतायेंगी.
गौरतलब है कि अभी सभी जिलों में ही भाजपा, माकपा व कांग्रेस ने एक साथ मिल कर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया गया है, इसलिए कार्यकर्ताओं को इससे सचेत करने के साथ ही विपक्षी पार्टियों को उनका जवाब देने का भी गुर सिखायेंगी.
मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्य में केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य की उपेक्षा कर रही है. राज्य को उसका हक नहीं मिल रहा. अब इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीएम ने यह दौरा करने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement