कोलकाता: राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के समर्थकों ने गुरुवार को खिदिरपुर कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे कॉलेज के प्रिंसिपल को भी अंदर जाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. बाद में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के आश्वासन के बाद टीएमसीपी के समर्थकों ने प्रदर्शन बंद किया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह कॉलेज में छात्रों की भरती की मांग को लेकर टीएमसीपी के समर्थकों ने पहले प्रदर्शन शुरू किया और फिर उसके मेन गेट पर ताला लगा दिया. इसके बाद जब कॉलेज के प्रोफेसर वहां पहुंचे, तो उन लोगों ने उन्हें भी अंदर जाने नहीं दिया, यहां कि प्रिंसिपल को भी गेट पर ही रखा गया. टीएमसीपी छात्रों की मांग है कि उनके कहे अनुसार कॉलेज में और छात्रों की भरती करनी होगी. जबकि कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज में भरती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसलिए अब और दाखिला नहीं लिया जा सकता. वह विश्वविद्यालय के नियम के खिलाफ कोई कार्य नहीं करना चाहते. इस घटना को लेकर भी टीएमसीपी के समर्थकों ने कॉलेज में जम कर तांडव मचाया.
घटना की सूचना मिलते ही राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम कॉलेज पहुंचे और उन्होंने छात्रों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि उन्होंने छात्रों की मांगों को सुना है और इस पर विचार करेंगे. मंत्री का आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.