कोलकाता. राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने महिला उत्पीड़न पर निगरानी के लिए कार्यालयों व संस्थानों में कमेटी गठन करने पर जोर दिया है, ताकि उस कमेटी के सामने उत्पीड़न की शिकार महिलाएं अपनी व्यथा रख सके. सोमवार को डॉ पांजा ने एनआरएस अस्पताल में भरती चित्तपुर रेल गार्ड में यौन शोषण की शिकार महिला से मुलाकात के बाद ये बातें कहीं.
डॉ पांजा ने महिला का हालचाल पूछा तथा डॉक्टरों से भी पूछताछ की. उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. महिला की फोरेंसिक जांच के साथ अन्य जांच की गयी हैं. जांच के दौरान कोई आंतरिक चोट नहीं पायी गयी है. फिलहाल महिला गर्भवती है. उसकी देखभाल की जरूरत है. राज्य सरकार हर संभव मदद देगी.
उन्होंने कहा कि महिला दुष्कर्म को लेकर सचेतना फैलाने की जरूरत है. इसके साथ ही संस्थानों को शिकायत कमेटी गठन करने की जरूरत है, ताकि महिलाएं बिना किसी हिचक के इन मामलों की शिकायत कर सके.