कोलकाता : औपचारिक तौर पर भले ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के साथ अपने संबंधों की बाबत स्पष्ट कुछ न कहा हो, उनकी पार्टी के नेताओं को फोन करके तृणमूल कांग्रेस की प्रगति की जानकारी लेने की सूचना मिल रही है.तृणमूल के ग्वालतोड़ ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर चक्रवर्ती ने दावा किया है कि उन्हें प्रशांत किशोर ने फोन किया और उनके जनसंपर्क अभियान के संबंध में पूछताछ की. श्री चक्रवर्ती के मुताबिक पीके ने ‘दीदी के बोलो’ अभियान में पूरी तैयारी के साथ उतरने को कहा है.
Advertisement
तृणमूल नेताओं को फोन करके पार्टी की प्रगति पूछ रही है पीके की टीम
कोलकाता : औपचारिक तौर पर भले ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के साथ अपने संबंधों की बाबत स्पष्ट कुछ न कहा हो, उनकी पार्टी के नेताओं को फोन करके तृणमूल कांग्रेस की प्रगति की जानकारी लेने की सूचना मिल रही है.तृणमूल के ग्वालतोड़ ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर चक्रवर्ती ने दावा किया है कि […]
गड़बेता ब्लॉक अध्यक्ष सेवाव्रत घोष को भी फोन आया है. हालांकि उन्हें प्रशांत किशोर की टीम के अन्य सदस्य ने फोन किया है. फोन करनेवाले ने भी जनसंपर्क अभियान की बाबत जानकारी ली. साथ ही अभियान की तस्वीर को व्हाट्सऐप नंबर पर भेजने के लिए भी कहा.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के तृणमूल अध्यक्ष अजीत माइती ने कहा कि कइयों को प्रशांत किशोर की संस्था की ओर से फोन आ रहे हैं. उन्हें भी ऐसा ही फोन आया था. जानकारों के मुताबिक जमीनी स्तर के पार्टी के कार्यकर्ताओं को फोन करके प्रशांत किशोर उन्हें जनसंपर्क अभियान में तेजी से जुट जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement