कोलकाता : उत्तर बंगाल के चार दिनों के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार की शाम पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के साथ महानगर पहुंची. महानगर पहुंचते ही पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू नर्सिग होम ले जाकर भरती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, श्री मुखर्जी उत्तर बंगाल दौरे के समय ही बीमार हो गये थे और उन्हें इलाज के लिए वहां के जिला अस्पताल में भरती कराया गया था. लेकिन वहां के चिकित्सकों ने सुब्रत मुखर्जी को महानगर में इलाज कराने का परामर्श दिया था. शनिवार की सुबह भी उन्हें जिला अस्पताल में आइसीसीयू में भरती किया गया था और वहां किसी के जाने की अनुमति नहीं थी.
गौरतलब है कि अपने इन चार दिनों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में कई नयी योजनाओं की घोषणा की और कई योजनाओं की आधारशिला रखी. गौरतलब है कि बेलव्यू में भी पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को आइसीसीयू में रखा गया है और उनके इलाज के लिए चिकित्सकों की एक कमेटी गठित की गयी है. चिकित्सकों ने फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बतायी है.