22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 नये टाउनशिप बनाने की योजना

कोलकाता: कोलकाता की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोलकाता मेट्रोपोलिटन इलाके (केएमए) में और कई टाउनशिप बनाने की योजना बनायी है, ताकि महानगर पर जनसंख्या का दबाव कम किया जाये. नये टाउनशिप बनाने के लिए राज्य सरकार ने 14 नये स्थानों को चिन्हित किया है. इनमें से प्रत्येक का क्षेत्र 400 से 500 […]

कोलकाता: कोलकाता की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोलकाता मेट्रोपोलिटन इलाके (केएमए) में और कई टाउनशिप बनाने की योजना बनायी है, ताकि महानगर पर जनसंख्या का दबाव कम किया जाये. नये टाउनशिप बनाने के लिए राज्य सरकार ने 14 नये स्थानों को चिन्हित किया है.

इनमें से प्रत्येक का क्षेत्र 400 से 500 एकड़ के बीच है. राज्य के शहरी विकास विभाग की ओर से यह योजना बनायी गयी है. वाम मोरचा सरकार के शासनकाल में राज्य में सॉल्टलेक व न्यूटाउन टाउनशिप का निर्माण किया गया था. इसके साथ ही कल्याणी को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने की योजना बनी थी.

कहां-कहां टाउनशिप बनाने की योजना : नये टाउनशिप बनाने की योजना बनाने के मद्देनजर शहरी विकास विभाग ने विजन 2025 तैयार किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, भाटपाड़ा, बैरकपुर, नाटागाछी, वनहुगली, जगदीशपुर, साउथ सबर्बन, महेशतला, बाउड़िया, संकराइल-आवदा, पश्चिम हावड़ा, वैद्यवाटी, चंदननगर, बांसबेड़िया व डानकुनी में नये टाउनशिप बनाने की योजना है. शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन स्थानों का चयन जियो इनवार्नमेंटल, जियो-हाइड्रोलॉजिकल एवं जियो-टेक्नोलॉजिकल समीक्षा के आधार पर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें