कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के साथ प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता अभियान में शनिवार को शेक्सपीयर सरणी, डक हाउस स्थित सम्मेलन कार्यालय में ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी की शुरुआत करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने प्रभात खबर की ओर से आंदोलन के रूप में चलाये जा रहे ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान को देश की प्रगति के लिए आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि देश के संचालन संबंधी किसी भी कदम की आलोचना या समालोचना के लिए तभी हम अधिकारी हैं, जब हम मतदान करते हैं.
सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सलाहकार कमेटी के चेयरमैन सीताराम शर्मा ने पिछले 35 वर्षों के मतदान आंकड़ों को सभा में रखते हुए कहा कि महानगरीय इलाकों में इन वर्षों में लगातार मतदान संख्या में निरंतर कमी आयी है. उन्होंने कहा कि बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता काफी जागरूक है, पर शहरी क्षेत्रों में वहीं मतदान को लेकर उदासीन रवैया दिखता है.
यह चिंताजनक है. श्री शर्मा ने कहा कि बंगाल के शहरी इलाकों में हिंदी भाषी मतदाताओं की एक बड़ी भूमिका रही है. एक दौर था जब पश्चिम बंगाल से हिंदी भाषियों का भी प्रतिनिधित्व हुआ करता था, पर आज हिंदीभाषियों का यह प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर रह गया है. जरूरी है कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी हिंदी भाषी समाज, खासकर मारवाड़ी समाज यहां की भाषा और संस्कृति से जुड़ने का प्रयास करें.
प्रभात खबर, कोलकाता के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने कहा, हम सरकार व व्यवस्था से एक उम्मीद करते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि हम लोकतंत्र के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जागरूकता के साथ मतदान करें. अपनी स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि हम मतदान करें. स्थितियां अनुकूल बनाने या बदलने के लिए जरूरी है कि हम सभी अपने-अपने स्तर पर इसके लिए एक प्रयास करें. ऐसा करने से इसका फायदा हम सभी को मिलेगा.
सम्मेलन के राजनैतिक चेतना सब कमेटी के चेयरमैन नंदलाल सिंघानिया ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को मतदान से संबंधी उनके अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में किये जाने वाले टेंडर वोट और चैलेंज वोट की भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी. श्री सिंघानिया ने नोटा जैसे विकल्प पर अपनी बात रखते हुए कहा : हमें हर हाल में जागरूक बनना होगा. अगर हम अपने मतदान के अधिकार का सही उपयोग नहीं करेंगे, तो यह साफ है कि अयोग्य व्यक्ति हम पर शासन करेंगे.
कार्यक्रम का संयोजन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय हरलालका ने कहा कि देश की अस्मिता को अपनी अस्मिता से जोड़ कर देखें. जागरूक रहें, मतदान करें. अगर आप की अकर्मण्यता का लाभ कोई अवसरवादी व्यक्ति उठा लेता है तो इसमें दोष उसका नहीं, यह दोष आपका होगा.
पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सम्मेलन की तरफ से चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर, बैनर बना कर शाखाओं को अभियान को गति देने के लिए भेजे जायेंगे.
सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला ने कहा : राष्ट्र के प्रति सचेतन के भाव जरूरी है. भाग्य विधाता के रूप में मतदाता की भूमिका तभी सार्थक सिद्ध होगी, जब वह मतदान में उत्साह से भाग लेगा.
संगोष्ठी में उपस्थित विशिष्ट समाजसेवी भानीराम सुरेका ने कहा : यह प्रश्न सोचनीय है कि किस प्रकार हम जागरूकता के साथ मतदान करते हुए राजनैतिक क्षेत्र मेें अपने स्थान को सुनिश्चित करते है. संगोष्ठी में उपस्थित सविता अग्रवाल ने कहा कि वह विभिन्न माध्यमों के जरिये अपनी ओर से भरसक प्रयास करेंगी कि लोग मतदान करने के लिए जागरूक हों.