कोलकाता : सेंट जेम्स स्कूल की वार्षिक प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. इस मौके पर विद्यालय परिसर में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा अभिवावक मौजूद थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन मशहूर शतरंज खिलाड़ी दिव्येंदू बरूआ ने किया. छात्रों ने मशाल जलाकर और आर्मी बैंड की धून पर मार्च पास्ट कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने हिस्सा लिया और विजेता बने. इंटर स्कूल प्रतियोगिता में विद्यालय का येलो हाउस विजेता रहा.
इस मौके पर सैय्यद इमरान अहमद के अलावा समाजसेवी नरेश श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे. इस दौरान टेरेंस आयरलैंड ने बताया कि पिछले दो दशकों से विद्यालय लगातार प्रगति का नया आयाम रच रहा है. इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिवावकों का आभार जताया.
इस दौरान उपस्थित गौरी आयरलैंड ने बताया कि हाल ही में विद्यालय को टेलीग्राफ अवार्ड से नवाजा गया है. स्कूल के छात्रों के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद और अनुशासन अनिवार्य है. जिसका छात्र और शिक्षक दोनों पालन करते हैं.