Advertisement
10,000 से अधिक कमेटियों ने उद्घाटन के लिए ममता को किया आमंत्रित, मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्रों की बाढ़
कोलकाता : दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है. प्रत्येक वर्ष की भांति, इस बार भी हजारों पूजा कमेटियों ने मुख्यमंत्री से अपने पूजा पंडालों का उद्घाटन करने का आग्रह किया है, लेकिन इस बार तो पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. एक तरह से कहा जाये तो मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पत्रों की […]
कोलकाता : दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है. प्रत्येक वर्ष की भांति, इस बार भी हजारों पूजा कमेटियों ने मुख्यमंत्री से अपने पूजा पंडालों का उद्घाटन करने का आग्रह किया है, लेकिन इस बार तो पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. एक तरह से कहा जाये तो मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पत्रों की बाढ़ सी आ गयी है.
इस बार 10 हजार से भी अधिक पूजा कमेटियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रण भेजा है. राज्य सचिवालय के अनुसार, कोलकाता के साथ-साथ जिलों व अन्य राज्यों से भी पूजा पंडालों का उद्घाटन करने का न्यौता मिला है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के लिए दक्षिण बंगाल के सुंदरवन व उत्तर बंगाल के तराई-दुआर्स क्षेत्र में आमंत्रण भेजे गये हैं. वहीं, बाहर राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, बिहार व ओड़िशा से भी मुख्यमंत्री को वहां की दुर्गापूजा में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रित किया गया है.
अब दुर्गापूजा के आरंभ होने में सात दिन से भी कम समय है और अभी भी आमंत्रण पत्र आने का सिलसिला जारी है. साथ ही कई पूजा कमेटियों ने मुख्यमंत्री से शुभकामना पत्र भेजने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement